मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर नगर के ब्लॉक शिवराजपुर ग्राम डोडवा जमौली में स्थित पी. एम. श्री से आच्छादित सांविलियन विद्यालय डोडवा दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिताएँ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ के भागीदारी की और सामर्थ्य व कौशल के साथ नवाचार का प्रदर्शन किया । विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा शाक्य , रजत राजपूत , कीर्ति शुक्ला , संध्या, निर्देश , अनीता व अनुराधा की उपस्थिति में बच्चों ने नारी सुरक्षा , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक , लोक गीत आदि प्रस्तुत किए अंत में खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुष्कृत भी किया गया साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।