और बोतलों में खत्म होती है। अब पीने वालों को क्या पता है कि शराब की दुकान से जो बोतल खरीदी गई है उसमें अन्दर कुछ और बाहर कुछ और हो सकता है। अक्सर अधिकतर ठेकों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। जलेसर मंडी जवाहर गंज में अंग्रेज़ी शराब के ठेके से ग्राहक ने पव्वा खरीद कर जैसे ही सील ढक्कन खोला तो पैट्रोल की बू जैसी प्रतीत हुई। ग्राहक ने तुरन्त ठेके पर दुकानदार से इसकी शिकायत की। ग्राहकों का जमावाड़ा देख दुकानदार ने ग्राहक को रौब दिखाना शुरू कर दिया जो गाली गलौज पर उतर आया।उपस्थित ग्राहकों ने दुकान मालिक को बुलाने की जिद की तो अभद्रता पर उतर आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पैट्रोल की बात साफ सुनाई देती है। यदि आबकारी विभाग की सांठ गांठ नीति के कारण ग्राहकों के जीवन से खिलवाड़ करने प्रयास है तो घोर अपराध की श्रेणी में कार्यवाही के दायरे में देरी नहीं करनी चाहिए। अमर स्तम्भ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।