Home Blog Page 3

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर मैं कलेक्टर के द्वारा निरीक्षण किया गया….

0

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर मैं कलेक्टर के द्वारा निरीक्षण किया गया….

दशरथ अग्रहरि
बिहारपुर/सूरजपुर ,(दैनिक अमर स्तम्भ)

सूरजपुर जिले दूरस्थ अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में कलेक्टर महोदय ने जा करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर में कलेक्टर रोहित व्यास जी के द्वारा जो निरीक्षण किये बालक छात्रावास में भी और स्वामी आत्मानंद स्कूल में भी जाकर के निरीक्षण किये। और ठेकेदारो को जल्द से जल्द ही बिल्डिंग बनाने सुझाव दिये। और कुछ ग्रामीण वालो को भी नीरा करण के लिए आश्वासन दिये सूरजपुर जिले कलेक्टर मोहदय रोहित व्यास ओडगी जनपद पंचायत सी ई ओ निर्पेंद्र सिंह बी ओ राजीव सिंह। और वहां पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में जिला मंत्री शिवप्रसाद सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बैस महामंत्री सुरेंद्र कुमार महामंत्री हमसे लाल जायसवाल भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुनीत पाठक महामंत्री बीपी जायसवाल मुकुंद लाल जायसवाल दशरथ अग्रहरि लालमन सिंह मनोज गुप्ता कन्हैयालाल साहू सुरेन्द्र पुरी और भारी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।

जिला जज ने किया पं राम कृष्ण शर्मा के चित्र का बार एसोसिएशन हाल में अनावरण

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
कानपुर बार एसोसिएशन ने अपने सभागार में प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना 1974 लागू कराने वाले स्व पं रामकृष्ण शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके चित्र अनावरण का कार्यक्रम कल आयोजित किया ।मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह ने सर्व प्रथम शर्मा के चित्र का अनावरण करते हुए कहा कि शर्मा के आदर्शो और सिद्धांतों पर चलकर हम बार और बेंच के सामंजस्य को और बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर अजीत शुक्ला पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने पंडित के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए कानपुर केे वरिष्ठ अधिवक्ताओं पी एन भल्ला डी वी सिंह सुल्तान नियाजी सीताराम तिवारी पदम सिंह कुशवाहा सरदार जोगिंदर सिंह जगन्नाथ शुक्ला महेंद्र दीक्षित युधिष्ठिर तलवार एन के नायर आर के लाल आर के बाजपेई पुत्ती लाल यादव गोपाल कृष्ण गुप्ता आदि के संयोजन में वर्ष 1971 में जनवादी अधिवक्ता मंच की स्थापना कर अधिवक्ता कल्याणकारी मांगों के लिए संघर्ष करते रहे! शर्मा के जीवन की बड़ी उपलब्धि सन 1974 में हुई जब उन्होंने हेमवती नन्दन बहुगुणा के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना रु 5000 की लागू करवाई । उनका उद्देश्य ऊंच नीच छुआ छूत के भेद भाव को मिटा समाज को समता मूलक बनाना था।कार्यक्रम आयोजक स्व शर्मा के पुत्र पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने अपनेे पिता स्मृतिशेष राम कृष्ण शर्मा पर बोलते हुए कहा कि अधिवक्ता कल्याणार्थ अपने पिता के अधूरे सपनों अधिवक्ता पेंशन योजना अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा और युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना आदि को लागू कराना हमारे जीवन का लक्ष्य है।प्रमुख रूप से सुदामा प्रसाद विशेष न्यायाधीश एस सी एस टी न्यायाधीश आजाद सिंह कीर्ति कुणाल सी एम एम सूरज मिश्रा अभिषेक तिवारी महामंत्री लायर्स एसोसिएशन शिशिर पांडे मंत्री अरविन्द दीक्षित विजय सागर संजीव कपूर शिवम गंगवार अंकुर गोयल इंद्रेश मिश्रा शबाना फातमी विनय तिवारी मानवेंद्र जोशी शुभम जोशी प्रियम जोशी आदि रहे।

विश्व हिंदू महासंघ विभिन्न कार्यक्रमों में हुआ शामिल

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
बुढ़वा मंगल के दिन संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी दरबार में लाखों की संख्या में दर्शन किए। रात से मंदिर में दर्शनार्थियों का जन सैलाब बाबा बजरंग बली को दर्शन करने के लिए लाइन में लग कर किया।श्रद्धालुओं ने जगह-जगह दर्शनार्थियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें पूड़ी सब्जी हलवा खीर फल खिचड़ी चावल कड़ी आइसक्रीम छोला भटूरा डोसा पानी इत्यादि का पंडाल लगा कर गली गली में सड़को पर लोगो बुला बुला कर भोजन सहित प्रसाद वितरित किए।विभिन्न संगठनों ने जगह जगह मंदिरों में भजन कीर्तन सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा झाकी इत्यादि का कार्यक्रम किया गया। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता मंदिरों से लेकर सड़को पर व्यवस्था को देखरेख में लगे रहे। और जगह जगह कार्यक्रमों में विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी कानपुर जगत पाण्डेय और विक्रम सिंह सेंगर गोपाल तिवारी, दिनेश प्रताप सिंह, राजन अग्निहोत्री, पंकज दुबे, बब्बन तिवारी, राघव तिवारी, सुभाष पाण्डेय , सूरज दिवाकर,पप्पू जायसवाल, सुनील कटियार, लाल सिंह, प्रमोद शुक्ला, छंगू, छुन्ना तिवारी, अनिल पाल, विपिन मिश्रा, मोहित शुक्ला सहित आयोजित भंडारा और मंदिरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बलरामपुर जिला के सी ए एफ कैंप में भुताही में जवानों के बीच आपस में गोली चली , 2 दो जवान मृत एक गंभीर रूप से घायल , एक को मामूली चोट , गंभीर रूप से घायल जवान को किया गया मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर…

0

बलरामपुर जिला के सी ए एफ कैंप में भुताही में जवानों के बीच आपस में गोली चली , 2 दो जवान मृत एक गंभीर रूप से घायल , एक को मामूली चोट , गंभीर रूप से घायल जवान को किया गया मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर…

राकेश भारती
कुसमी/बलरामपुर (दैनिक अमर स्तंभ)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला के नक्सली क्षेत्र भूताही सी ए एफ कैंप में आपसी रंजिश के चलते समय लगभग 10 बजे अजय सिदार्थ जवान के अपने साथियों से कुछ मांगी गई जिसपर नही देने पर अपने राइफल से ही उम्र लगभग 28 वर्ष अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई , जिससे मौके पर सी ए एफ के जवान रूपेश पटेल उम्र 35 वर्ष को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई , वही इस हादसे को देखते हुए सी ए एफ के जवान संदीप पाण्डेय उम्र 35 वर्ष का संभवत इस घटना को होते देख ब्रेन हैमरेज या हार्ट अटैक होने की संभावना जताई जा रही है जिसका रास्ते में ही कुसमी अस्पताल लाते समय संदीप पाण्डेय की मौत हो गई , वही गंभीर रूप से घायल अंबुज शुक्ला उम्र 45 वर्ष को पैर एवम अन्य जगह गोली लगने के कारण कुसमी अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए एंबुलेंस में रेफर कर दिया गया है , साथ ही राहुल सिंह को पीठ में गोली छूते हुए बाहर निकल गई जिन्हे मामूली चोट आई है ।

यह घटना किस कारण से हुई इसका अभी पता नही चल पाया है ,सभी लोग जवानों के बीच आपसी रंजिश होना बता रहे है , घटना स्थल से अजय सिद्धार्थ को जवानों द्वारा गिरफ्तार कर अपने काबू मे लिया गया है ,
इस विषय में कोई भी वर्तमान समय में मौके में कुसमी अस्पताल में मौजूद सी ए एफ के अधिकारी या जवान किसी भी प्रकार की जानकारी देने को तैयार नहीं है।

आगामी INDvsBAN क्रिकेट टेस्ट मैच के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया निरीक्षण

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
कानपुर के ग्रीन पार्क मे होने वाले भारत बनाम बांगलादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम के समीप व अन्य स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग प्लान आदि के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

भारतीय किसान सेवा को एक और बड़ा झटका महिपाल सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव किसान सेना ने भारतीय किसान सेना से त्यागपत्र देखने भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सदस्यता ग्रहण की

0

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
अलीगढ़ समाचार (हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ)आज दिनांक 17.9.2024 को जिला अलीगढ़ पर भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय कार्यालय पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार यादव. और भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय सचिव किसान मजदूर नौजवानों की लड़ाई लड़ने वाले श्री महिपाल सिंह यादव के लिए उनके दर्जनों साथियों के साथ टिकैत गुट की सदस्यता दिलाते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार यादव तथा कार्यालय पर ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस मौके पर राम लखन यादव टिंकू यादव न्याय पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र यादव मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव छोटू पाल साहब हउआ यादव पुनीत मयंक मोहित यादव सत्येंद्र देवेंद्र रविंदर सैकड़ो लोग मौजूद रहे

धूमधाम से मनाया अनंत चतुर्दशी पर्वः हवन-पूजन के बाद दोपहर को क्रेन और नाव से हुआ विसर्जन

0

दैनिक अमर स्तंभ
जिला ब्यूरो/मनोज कुमार

शहर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से श्री गणेश पंडाल में हवन पूजन के कार्यक्रम हुए। दोपहर बाद से प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ। महेंद्र सागर तालाब स्थित विसर्जन कुंड पर छोटी प्रतिमाओं के लिए नाव और बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है।
विसर्जन कुंड पर नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गणेश उत्सव समितियों के सदस्य शहर की सड़कों पर नाचते गाते हुए झांकियां लेकर निकले। बड़ी प्रतिमाओं को ट्रॉलियों में आकर्षक ढंग से सजाया गया। छोटी प्रतिमाएं लोग अपनी कार, स्कूटर और टैक्सियों में लेकर विसर्जित करने पहुंचे।
विसर्जन कुंड के पास लोगों ने विधि विधान से भगवान श्री गणेश की आरती उतार कर पूजा अर्चना की। अगले साल दोबारा पधारने की मनोकामना के साथ नम आंखों से विदाई दी। छोटी प्रतिमाओं को विसर्जन कुंड पर नाव की मदद से विसर्जित किया गया। इसके अलावा बड़ी प्रतिमाओं को क्रेन से विसर्जित किया गया। लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। ताकि देर रात तक विसर्जित होने वाली प्रतिमाओं के दौरान लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। सुरक्षा के तौर पर शहर के प्रमुख चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में देर रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन चलता रहा है।

शताब्दी वर्ष पूरा होने पर भारतवर्षीय महिला यादव महासभा का हुआ कानपुर में सम्मान समारोह

0

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्षा शुभाषिनी यादव व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभा यादव रही मौजूद

कार्यक्रम का संचालन कानपुर जिला अध्यक्ष रत्ना यादव ने किया

अमर स्तम्भ ब्यूरो
कानपुर नगर। अखिल भारतवर्षीय महिला यादव महासभा (उ.प्र.) का शताब्दी वर्ष (15 सितम्बर 1924 से 15 सितम्बर 2024 ) पूर्ण होने पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन मनोज इंटरनेशनल होटल कानपुर में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि यादव महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा शुभाषिनी शरद यादव और विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी कप्तान सिंह यादव जी रहे ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन रत्ना यादव महिला सभा जिलाध्यक्ष कानपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नीतू यादव, सुमन यादव तथा जिम्मी यादव द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसमें संगीत विशाल यादव द्वारा दिया गया। महासम्मेलन में आए हुए सभी अथितियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, पगड़ी पहनाकर, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अखिल भारतवर्षीय यादव महिला महासभा (उ.प्र.) की प्रदेश अध्यक्षा प्रभा यादव एडवोकेट, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जननायक सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ डा. कमलेश यादव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, वाराणसी से महिला सभा की प्रदेश महासचिव शशि यादव, वाराणसी से रीना यादव, जौनपुर से प्रदेश महासचिव डा. शर्मीला यादव, प्रदेश महासचिव विमलेश यादव, समाजवादी पार्टी महिला सभा कौशांबी जिला अध्यक्ष नीलम यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विभा यादव, गाजीपुर की जिला अध्यक्ष चंदा यादव, कन्नौज जनपद की जिलाध्यक्ष लिटिल यादव, औरैया जनपद की जिलाध्यक्ष रश्मि यादव, जिलाध्यक्ष कानपुर देहात सुलेखा यादव, मुरादाबाद से मीना यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना यादव, जिला मंत्री अंजू यादव, मंत्री सपना यादव, देशकुमारी, सीमा यादव, सविता यादव, रेखा यादव, रेनू यादव आदि सहित लगभग तीन सौ से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया ।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ की सरस्वती वंदना से हुआ कवि विवेकशील राघव ने पढानहीं संवेदना ऐसी किसी भी और

0

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊभाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस पर विराट कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन निकट पुराना डाक घर अग्रसेन स्कूल सि.राऊ में श्रीमती वन्दना सक्सैना प्रधानाचार्य आर्य कन्या इ. कालेज सि. राऊ की अध्यक्षता व शायर आतिश सोलंकी के संचालन में सम्पन्न हुआ ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्राम सिंह यादव, श्रीमती वन्दना सक्सैना प्रधानाचार्य आर्य कन्या इण्टर काँलेज सिराऊ,भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव,जिला सहकारी बैंक के निदेशक नरेन्द्र सिंह जादौन, डाँ. शरीफ अली, संजय वार्ष्णेय प्रवक्ता, नरेश चतुर्वेदी,महेश यादव संघर्षी, समाजसेवी मीरा माहेश्वरी, कवयित्री संतोष पौरुष ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

मुख्य अतिथि विश्राम सिह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है यह भाषा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बोली जाती है ।

विशिष्ट अतिथि ठा.नरेन्द्रसिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक व हरपाल सिह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी ने राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त किया। भारत का विकास और राष्ट्रीय एकता की रक्षा भाषाओं के पूर्ण विकास से ही संभव है।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ सोरों के कवि शिवम भारद्वाज “अश्क” की सरस्वती वंदना से हुआ।
सिकन्द्राराऊ के वरिष्ठ कवि विवेकशील राघव ने पढा
नहीं संवेदना ऐसी किसी भी और भाषा में
वतन को जोडने का इक सरल अभियान है हिंदी……
शायर आतिश सोलंकी ने पढा
भारत माता के चेहरे की रोली वाली विन्दी हूँ
भाषाओं के इस फैशन में दबी ढकी में हिन्दी हूँ..
गाजियाबाद से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार ने पढा
क्या कृषि की विकसित तकनीकी, मानवता को संचारे भी
या फिर उद्योग नीति तुम को मानव के शिशु दे जायेगी…
शायर शिवम भारद्वाज अश्क ने पढा
इश्क की जलती किताब हूँ
कोई पढना सकेगा वो जबाब हूँ मैं……..
हास्यकवि कवि पंकज पंडा ने पढ़ा –
हिंदी का गुणगान करें हम।
कण कण को रसखान करें हम।

अवशेष विमल ने सुनाया –
हिंदी का है तन और हिंदी का है मन।
हिंदी की धरा है और हिंदी का गगन।।
इनके अलावा कवयित्री मीरा माहेश्वरी, कवयित्री संतोष पौरुष,अवनीश यादव, कवि कुमार शिव संभव आदि ने भी हिन्दी के सम्मान में काव्यपाठ किया।
हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी सेवकों एवं अतिथियों का गरिमामयी सम्मान आयोजक हरपाल सिह यादव, हास्यकवि पंकज पण्डा व कवि धीरु वर्मा द्वारा किया गया।समारोह में प्रमुख रुप से सौरभ पुंढीर, शैलू यादव नेताजी, नागेन्द्र सिह चौहान, श्रीमती ऊषा अग्रवाल,रिंकूयादव, देवा बघेल,डाँ. अबधेश कुमार, हसरुद्दीन शाह,मनोज कुमार यादव, मोनू कश्यप, पवन वार्ष्णेय, आदि थे ।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर जल भराव से किसानो की पूरी की पूरी जो फसल नष्ट हो गई है उसकी दी जानकारी जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई अधिकारियो ने दिया आश्वासन

0

जल भराव से किसानो की पूरी तरह फसल नष्ट होने पर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों की रखी समस्याएं

सुभाष यादव
हाथरस/सिकंदराराऊ,भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने अतिवृष्टि होने के कारण यूपी जिला अधिकारी सिकंद्राराऊ से वार्ता कर किसने की समस्याओं को अवगत कराया और किसने की किसानों की सैकड़ो हजार बीघा जमीन जल मग्न होने के कारण सभी फैसले नष्ट हो गई हैं किसानों के नुकसान का जायजा भी दिया माननीय उप जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत ही सिंचाई विभाग को सूचित कर किसानों की समस्या का निराकरण करने के लिए कहा और कहा के किसान परेशान हैं और किसानों कहा कि चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है धन बाजरा ज्वार मक्का गुलाब आदि की फैसले जर्सी नष्ट हो गई हैं अतः सरकार से निवेदन है कि जल में पास की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए जिससे किसानों की जल भराव की स्थिति ना रहे जिससे किसान परेशान ना रहे तथा किसानों को सरकार की तरफ से मुकाबला की भी गुहार लगाई है अगर अगर किसान की जल निकास की व्यवस्था सही न हुई तो गेहूं की बुवाई भी नहीं हो पाएगी जिससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होगा अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला अगर किसने की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं कार्यकर्ता सभी तहसील कार्यालय पर धरना देंगे अतः सिंचाई विभाग के सभी अधिकारियों को उप जिला अधिकारी महोदय सूचना देकर जल निकासी की व्यवस्था चारा नहीं तो भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी और किसानों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा सिकंदरा राव तहसील के अंतर्गत सैकड़ो गांव में जल भराव की स्थिति है अधिक जल भरने रहने के कारण मकान की दीवार देने का अंदेशा भी हो गया है अभी तक तहसील से कोई भी लेखपाल सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है किसान बहुत परेशान है खेती के साथ-साथ मकान भी जमीन दोष होने की स्थिति बनी हुई है अतः सभी अधिकारियों से नमन निवेदन है कि जल्दी से जल्दी जल निकासी की व्यवस्था की जाए यह सभी बातें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक एवं मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार सुभाष यादव प्रचार मंत्री राकेश यादव जिला जिला उपाध्यक्ष अनार सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव तहसील अध्यक्ष कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदरा राव सत्य प्रकाश यादव दादा रामबीर सिंह यादव ज्यादा हर सेवक यादव नरेश यादव मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार यादव विजेंद्र ठाकुर वीरेंद्र सिंह महामंत्री साजिद अली आदि अन्य भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण एवं पीड़ित क्षेत्रीय किसान किसानों ने तहसील पर पूरे दिन धरना धरना दिया अगर हमारी समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी नहीं हुआ तो हम तहसील पर धरना अनिश्चितकालीन देंगे