पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
- कानपुर (अमर स्तम्भ)। सुल्तान ए हिंद गरीब नवाज़ के सालाना उर्स के दिन राष्ट्रीय अवकाश करने की मांग को लेकर खानकाहे हुसैनी का एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त विपीन मिश्रा से मिला व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही व खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद चिश्ती कर रहे थे प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को अवगत कराया कि हिंद के महाराजा हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ रहo अलैo ने इंसानियत, सदभाव, मोहब्बत की मिसाल कायम की उन्होंने धर्म, जात-पात, अमीर-गरीब किसी मे कोई भेद नही किया। उनके दरबार मे अमीर गरीब बादशाह फकीर सभी आते है और फैज़ पाते है।
ख्वाजा के दरबार मे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के मानने वाले व दुनियां के विभिन्न देशो से भी लोग आते है। गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर एशिया-यूरोप व अमेरिकी-अफ्रीकी मुल्कों के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के प्रतिनिधि ख्वाजा के दरबार मे चादर पेशकर अपनी आस्था व्यक्त करते है गरीब नवाज़ का दरबार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा चादर पेश किये जाने की मुबारकबाद पेश करते है।
ख्वाजा गरीब नवाज़ के सालाना उर्स के दिन राष्ट्रीय अवकाश की लगभग 20 वर्षों से खानकाहे हुसैनी के साथ उलेमा ए दीन व दरगाहों के सज्जादानशीन मांग कर रहे है !प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मरकज़ी सरकार को भारतीयों की भावनाओं का ख्याल रखतें हुए 06 रजब यानी 07 या 08 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय अवकाश करने की घोषणा की मांग की व प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन संयुक्त पुलिस आयुक्त विपीन मिश्रा ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व ज्ञापन को आज ही पीएम कार्यालय भेजने का भरोसा दिया मौके पर मौजूद एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद चिश्ती, नायब शहर क़ाज़ी सगीर आलम हबीबी, महबूब आलम खान , मौलाना गुलाम मुस्तफा रज़वी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, अयाज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद उसमान, परवेज़ आलम वारसी, एजाज़ रशीद, अफ़ज़ाल अहमद आदि थे।