अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी/ संदीप कुमार अलीगंज संवाददाता
अलीगंज/ बरेली : थाना अलीगंज की बाउंड्री वॉल व भवन प्रांगण को ध्यान मे रखते हुए आज थाना प्रभारी अलीगंज रामरतन सिंह वर्मा को एसएसपी बरेली का आदेश मिला कि वह थाने के परिसर का राजस्व अधिकारियो द्वारा निरिक्षण कराए. ताकि थाने को सुसज्जित किया जा सके
आज दोपहर को राजस्व टीम थाना अलीगंज पहुंची और थाने के चारों तरफ हालात को जाँचा और उसकी माप की, माप के बाद अधिकारियो द्वारा प्रांगण की रिपोर्ट जल्द अलाअफसरों को सौंपी जाएगी