महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। पनकी एसबीआई चौराहे पर बांग्लादेशियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया। हिन्दू रक्षा समिति उ०प्र०द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के साथ की जा रही अगजनी तथा हिंदू धर्म के लोगों की हत्या के विरोध में पुतला दहन कर प्रदर्शन तथा धरना कर कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाये गये तथा बाँग्लादेश की इन हिन्साओं पर तत्काल सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शिवम् त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि हिन्दुत्व हमारी अस्मिता है, हमारी नीव है, हमारे जीवन आधार है यदि उसके लिये हमको किसी भी हद तक जाना पड़े हम जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शालिनी द्विवेदी, अजयसिंह चौहान, योगेश शुक्ला , चन्द्रमणी चौबे, साहबदीन यादव, आरती त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, आर्यन त्रिवेदी, अमन, अभय दुबे, मनीष बाजपेई, विवेक आदि के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की सम्मानित लोग उपस्थित रहे।