रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट (दैनिक अमर स्तम्भ)
एटा/जलेसर- कोतवाली क्षेत्र में एक किसान ने जमीन बेंचकर ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर खरीदने के 2 महीने बाद वह थाने पहुंचा जहां उसने बताया कि उसके घर के बाहर से कोई ट्रैक्टर चुरा ले गया है। किसान को उदास देख थाना प्रभारी भी हिल गए और उन्होंने तत्काल एक्शन लिया। प्रकरण जलेसर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है जहां पांच दिन पहले अज्ञात चोर एक किसान के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चुरा ले गए थे। किसान सीताराम पुत्र सुन्दर सिंह ने दो महीने पहले ही अपने पुरखों की जमीन बेंचकर ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर चोरी होने की एफआईआर पीड़ित किसान ने दर्ज करवाई थी। कर्ज में डूबे किसान की पीड़ा समझते हुए जलेसर थाना प्रभारी और एटा पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले डॉ सुधीर राघव ने पीड़ित की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर चोरों की चुनौती को स्वीकारते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दीऔर फिर जो हुआ उसे पढकर यकीन नहीं हो सकता है।
जगह-जगह पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए दबिश मारी। वहीं जलेसर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुए वीडियो में रिकॉर्ड हुए चोरों की शिनाख्त कर उन पर शिकंजा कस दिया। चोरों को जैसे ही ये भनक लगी कि ये वही इंस्पेक्टर है जो कुछ दिन पूर्व हमारे ही थाना क्षेत्र में तैनात था। अक्सर नाक में दम किए हुए रहता था। आनन-फानन में चोर चुपचाप जिस जगह से ट्रैक्टर चुरा कर ले गए थे वहीं वापस खेत में छोड़ गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। वहीं ट्रैक्टर वापस मिलने के बाद किसान के चेहरे पर खुशी लौट आई है। किसान परिवार जलेसर थाना पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहा है।
जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव ने मीडिया को बताया कि गत 25 दिसंबर की रात्रि में ग्राम मोहनपुर निवासी सीताराम पुत्र सुंदर सिंह का ट्रैक्टर मेसी फर्गुसन 245 रंग लाल अज्ञात चोरों ने गांव मोहनपुर से चोरी कर लिया था। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिलते ही बरामदगी के लिए टीम बनाई गई थी। बरामदगी करने वाली टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुए चोरी कर ले जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में पूरी पुख्ता जानकारी जुटा कर फिरोजाबाद जिले के पिलखतर गांव में प्रकाश में आए चोर लकी और गजेंद्र के यहां छापामारी की गई। चोर तो मौका पाकर फरार हो गए लेकिन थाना प्रभारी की धमक काम आ गई।कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव ने ग्राम प्रधान पिलखतरा थाना एका को चेतावनी दी गई थी कि चोरों की शिनाख्त हो चुकी है। ट्रैक्टर को तत्काल वापस कर दो अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोतवाली पुलिस के द्वारा दी गई चेतावनी का जबर्दस्त प्रभाव दिखास मात्र 24 घंटे के अंदर ट्रैक्टर गांव मोहनपुर के पास खड़ा मिला। ट्रैक्टर की बरामदगी होते ही ग्रामीणों के द्वारा कोतवाली पुलिस के जयकारे लगाए और आस्था व्यक्त की। सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टर स्वामी सीताराम पुत्र सुंदर सिंह के द्वारा ट्रैक्टर को खेत बेचकर खरीदा गया था इसका रजिस्ट्रेशन भी अभी नहीं हो पाया था जिसके चलते ट्रैक्टर स्वामी सीताराम का परिवार गम में डूबा हुआ था। ट्रैक्टर की सकुशल वापसी होने पर किसान के घर खुशियां वापस लौट आई हैं। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को सकुशल बरामद कर लिया है। प्रकाश में आए चोरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। चोरों का सरगना लालू यादव भी प्रकाश में आया है जिसका पूर्व में एनकाउंटर हो चुका है और एका थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है।