रसूलाबाद एवं आसपास के 180 गांवों से लोग हुए शामिल
महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। रसूलाबाद कानपुर देहात में स्थित महादेव एंड संस टायर्स एमआरएफ एजेंसी ने अपनी 9वीं वर्षगांठ 01 जनवरी 2025 को किसानों के हित में पुराने ट्रैक्टर खरीद बिक्री वाली कानपुर मंडल की इकलौती ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन रसूलाबाद व आसपास जुड़े 180 गांवों की आम जनता को आमंत्रित कर एक विशाल भंडारे एवं विशाल जागरूकता जनसभा के साथ किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे गैर राजनैतिक ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने ट्रैक्टर एजेंसी का फीता काट कर उद्घाटन किया, जिसमें उनके साथ आसपास के बड़ी संख्या में सम्मानित लोग एवं एमआरएफ टायर व ट्रैक्टर से जुड़े व्यापारी एवं आम जनता उपस्थित रही।
महादेव एंड संस एमआरएफ टायर एजेंसी की वर्षगांठ व ट्रैक्टर एजेंसी उद्घाटन से पूर्व अखंड पाठ की शुरुआत की गई, जिसकी समाप्ति 01 जनवरी 2025 को होने के बाद हवन यज्ञ किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सैकड़ो सम्मानित लोगों एवं हजारों की संख्या में आम जनता को जागरूक करने हेतु जागरूकता जनसभा का आयोजन किया गया, जिसको संबोधित करते हुए एजेंसी के संस्थापक एवं गैर राजनीतिक ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकतर लोकल दुकानदारों द्वारा नकली टायर ट्यूब की जो बिक्री की जा रही है, उसको रोकने हेतु एजेंसी के संचालन प्रमुख विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) एवं उनके अधीन कार्य कर रहे पदाधिकारियों ने जो पुलिस में शिकायत के साथ-साथ 15 दिन का जागरूकता अभियान चलाकर जो कार्य किया है, वह सराहनीय है, जिससे आम जनता को जहां बड़ी राहत मिलेगी वहीं नकली टायर ट्यूब बेचने वालों पर लगाम लगेगी।
महादेव एंड संस एमआरएफ एजेंसी द्वारा अपनी वर्षगांठ पर आयोजित जनसभा को कई क्षेत्र के वरिष्ठ एवं सम्मानित लोगों ने भी संबोधित किया, जिसके बाद शुरू हुआ भंडारा टायर व ट्रैक्टर से जुड़े लोगों एवं आम जनता के आने तक रात्रि तक चलता रहा जिसमें हजारों लोगों द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
महादेव और सांस टायर्स MRF एजेंसी एवं ट्रैक्टर एजेंसी उद्घाटन व भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगों में शिवमंगल सिंह आईपी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग, सुचेता यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) विवेश यादव (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव, विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं एजेंसी संचालक प्रमुख, सुरेंद्र यादव (ट्रैक्टर एजेंसी) प्रबंधक, मनोज कुमार (टायर एजेंसी) प्रबंधक, घनश्याम यादव (पूर्व प्रधानाचार्य), उदय प्रताप सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) उसरी, नाथू सिंह यादव (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) समाजवादी पार्टी, राम प्रकाश (पूर्व प्रधान) कसमड़ा, शिव सिंह (गदाईपुर) के के यादव (पूर्व प्रोफेसर) कठारा, आलोक बाजपेई (व्यापारी एवं नेता) समाजवादी पार्टी, राजू राठौड़, संतोष यादव (एडवोकेट),कुलदीप गुप्ता (राइस मिल) रसूलाबाद, शिव प्रताप सिंह (ट्रांसपोर्टर), अनिल चौरसिया (ट्रांसपोर्टर), कल्लू यादव (प्रधान), नदईपूर्वा, मलखान सिंह (अध्यापक) नदईपूर्वा, कटिहार (स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी), बृजेश त्रिपाठी (एडवोकेट) (पूर्व अध्यक्ष) बार एसोसिएशन रसूलाबाद, शालू गुप्ता (न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एजेंसी) रसूलाबाद, रामनरेश यादव (फार्म ट्रैक्टर एजेंसी)रूरा, राज नारायण शर्मा, आशीष यादव, सूरज यादव सहित भारी संख्या में रसूलाबाद के व्यापारी व 180 गांवों की आम जनता एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे।