भोपाल सिंह
बढ़ापुर: आवारा कुत्ते से बाइक बचाने को लेकर बाइक सवार बाइक सहित अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को उचित उपचार के लिए सीएससी नगीना भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिले के एक निजी अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है घायल बाइक सवार की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाऊवाला निवासी विनीत पुत्र रमेश सिंह गुरुवार को देर रात नगर से अपना काम समाप्त कर वापस लौट रहा था। जिस समय विनीत प्राइवेट बस स्टेण्ड के समीप पहुँचा तो सड़क पर टहल रहे आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर मे विनीत की बाइक स्प्लेंडर प्लस संख्या DL3SDL5449अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस कारण विनीत गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बाइक सवार के घायल होने की सूचना थाना बढ़ापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे औऱ घायल को तत्काल उपचार के लिये सीएचसी नगीना भिजवाया साथ ही घायल विनीत की बाइक व हेलमेट को अपने साथ थाना बढ़ापुर ले गए। सीएचसी नगीना पर तैनात चिकित्सकों द्वारा घायल विनीत की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा घायल विनीत को जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर विनीत की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।