भोपाल सिंह
बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव निवासी एक युवक के खाते से देर रात साइबर अपराधियों द्वारा करीब इकत्तीस हजार की धनराशि निकल गई। सवेरे युवक द्वारा संबंधित बैंक सहित साइबर हेल्पलाइन में थाना बढ़ापुर में प्रार्थना पत्र देकर अपनी रकम वापस पाने के लिए गुहार लगाई गई है।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भरतपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र रमेश सिंह नगीना एचडीएफसी ब्रांच में खाता धारक है। गुरुवार को दीपक अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर सो गया देर रात करीब 2:00 बजे जब दीपक शौच के लिए उठा तो उसने अपने मोबाइल पर मैसेज देखा तो उसके खाते से करीब 31 हजार रुपए की धनराशि निकल गई है मैसेज देखने के साथ ही दीपक की नींद उड़ गई इसके बाद दीपक दिन निकलने का इंतजार करता रहा और सवेरे ही नगीना स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में पहुंच गया जहां पर उसने अपने खाते से निकल गई रकम वापस पाने के लिए गुहार लगाई तो बैंक कर्मचारियों द्वारा दीपक को बताया गया कि वह साइबर हेल्प डेस्क सहित संबंधित थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए। जिसके बाद दीपक ने साइबर नं 1930 पर फोन के माध्यम से अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई तथा थाना बढ़ापुर में लिखित शिकायत देकर अपनी रकम वापस दिलाने के लिये मदद की गुहार लगाई। थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा दीपक के शिकायती प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।