महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने शनिवार दिनांक 28/12/2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन और अपर पुलिस आयुक्त महोदय (एल/ओ) के निकट पर्यवेक्षण में थाना रावतपुर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया । इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए और सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पैदल गश्त के दौरान, पुलिस उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से संपर्क किया और उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने लोगों को अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम और सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर भी मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नियमित पैदल गश्त करें।