मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ)। घाटमपुर निवासी रामबाबू उम्र 60 वर्ष जिनकी आंतों में छेद हो गया था और आते फट गई थी दोनों फेफड़ों में पानी पित्त की थैली व नली दोनों में पथरी थी इन्होंने सोशल मीडिया प्रचार के माध्यम से आराम हॉस्पिटल का नाम सुना था घाटमपुर से डायरेक्ट आराम हॉस्पिटल आए और यहां पर भर्ती हुए करीब 6 घंटे से कम समय में लेप्रोटमी जो की पेट की बड़ी सर्जरी होती इसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन करने वाले टीम में डॉक्टर पंकज पारया लेप्रोस्कोपीक सर्जन व डॉक्टर विनोद संखवार लीवर पेट रोग एवं गुर्दे पथरी रोग विशेषज्ञ एवं डॉ राधा कॉस्मेटिक सर्जन डॉ नितिन गुप्ता एनेसथेटिक व अंशिका यादव ओटी असिस्टेंट के नेतृत्व में सफल ऑपरेशन एवं इलाज किया गया। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज किया गया।