महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। सनिगवां के चाय वाय रेस्टोरेंट में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया व फिल्म्स एंड फ्रेटरनिटी एसोसियेशन द्वारा सुरीली यादें व सैनिक /शहीद सम्मान कार्यक्रम मुख्य अतिथि कर्नल कौशल रिटायर्ड , विशिष्ट अतिथि हसन रूमी विधायक , मनोज शुक्ल ,दिलीप कुमार मिश्रा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज , भानु प्रकाश शुक्ल अध्यक्ष आ ई फा, जितेंद्र कुमार अध्यक्ष कबड्डी संघ के द्वारा दीप प्रज्वलन व सहित प्रतीक पर पुष्पांजलि करके किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भानु प्रकाश शुक्ल ने ज्योत से ज्योत जगाते चलो व होठों पे सच्चाई रहती है गाकर किया । दीप्ति शर्मा ने सत्यम शिवम सुंदरम ,मेरा प्यार भी तू है, गगन शुक्ला ने तेरी प्यारी प्यारी सूरत पर सुरेंद्र चौहान ने है अपना दिल तो आवारा, बेकरार करके हमें यूं न जाइए , दिलीप कुमार मिश्रा ने सजन रे झूठ मत बोलो गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । शहीद दीपक पांडे के पिता जी व शहीद सिपाही शैलेन्द्र के भाई को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया शहीद दीपक पांडे के पिता बेटे को देश पर कुर्बान होने का गर्व चेहरे पर था ।
बलराम सिंह को एंटी करप्शन फाउंडेशन में सम्मिलित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल कौशल जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सैनिकों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम होने से शहीदों के परिजन को सम्मान मिलता है जिन्होंने देश के लिए जिगर के टुकड़े हो समर्पित किया। इसमें कमल सिंह यादव,जग महेंद्र अग्रवाल,इला बाजपेई, राकेश ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।