घनश्याम सिंह
अमर स्तंभ ब्यूरो
औरैया
परीक्षाओं के समय अक्सर छात्रों में चिंता-घबराहट आ जाती है,जिससे उनके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इस समस्या से छात्रों को निजात दिलाने में सहयोग करने व परीक्षाओं के प्रति डर का माहौल दूर करने के लिए क्षेत्र की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था ज्ञान स्थली एकेडमी बिधूना की शिक्षकों की टीम ने आगामी 26 अप्रैल से शुरू हो रही टर्म 2 की सीबीएससी परीक्षा निर्भय होकर देने के लिए छात्रों में जोश भरा,इस मौके पर शिक्षकों ने परीक्षा से पहले होने वाली पढ़ाई संबंधी समस्याओं पर छात्रों से जानकारी साझा की, इस मौके पर प्रधानाचार्य साजिमन जोसेफ की अगुआई में शिक्षकों ने छात्रों को बेहतर परीक्षा परिणाम के टिप्स बताएं, इस मौके पर अभिभावक विनय मिश्रा के बेला स्थित आवास पर एक वार्ता में वरिष्ठ शिक्षक शिवनाथ, भानु प्रताप सिंह, सागर श्रीवास्तव, सौरभ, रमन दीक्षित,शैलेंद्र, सर्वेंद्र,विपिन यादव आदि ने बताया कि एकेडमी के संस्थापक व प्रमुख शिक्षाविद शिव प्रसाद यादव के मार्गदर्शन व प्रधानाचार्य साजिमन की अगुआई में छात्रों को निर्भय होकर परीक्षा देने व उनमें ऊर्जा भरने के लिए क्षेत्र का भ्रमण करने आए हैं।।