स्कूल के ऊपर से गुजरी जर्जर हाईटेंशन लाइन, नौनिहालों पर मंडरा रहा खतरा
रामानुज यादव
हरदोई/विकास खण्ड बेहन्दर के विद्यालय खेरवा में 148 नौनिहालों व तीन शिक्षकों पर खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय के बीच से हाईटेंशन लाइन निकली है। विद्यालय प्रांगण में ट्रांसफार्मर भी रखा है। इसकी वजह से करंट उतरने का हर समय खतरा बना रहता है। ग्रामीण अभिवावक व शिक्षक कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, फिर भी विद्युत लाइन नहीं हटवाई जा सकी है। इस विद्यालय परिसर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की पुरानी जर्जर विद्युत लाइन गुजरी है। स्कूल प्रांगण में ही ट्रांसफार्मर लगा है। इस वजह से हर समय नौनिहालों की जान सांसत में रहती है। ग्रामीणों का कहना है पावर कॉर्पोरेशन की लापरवाही से दोनों विद्यालयों के बच्चों/शिक्षकों व ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है।प्राथमिक विद्यालय में करीब 148 छात्र/छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में विद्यालय के ऊपर निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन हमेशा अभिवावकों, शिक्षकों व नौनिहालों को टेंशन दे रही हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। कई बार स्कूल समय में ही इस विद्युत लाइन से चिंगारी निकलकर नीचे गिर चुकी हैं। इसके चलते यहां पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों में अफरातफरी मच चुकी हैं। इसी डर के चलते शिक्षक स्कूल में छात्रों को सावधानी से निकलने की अपील करते रहते हैं। जिससे किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सकें। वहीं, शिक्षा विभाग व पावर कॉर्पोरेशन एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करके लाइन नहीं हटवा रहे हैं।