आकाश कुमार ब्यूरो चीफ
उन्नाव।(अमर स्तम्भ)। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। 300 आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटा दिया गया है। शनिवार को संविदा और स्थायी सफाई कर्मियों ने उनकी बहाली की मांग कर कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने उत्पीड़न का आरोप लगाकर भुगतान न मिलने पर जवाब मांगा है। पालिका में धरना प्रदर्शन के दौरान आवश्यक संसाधन पूरे हुए बिना काम करने से इंकार कर दिया। इसके कारण शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहे। प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने ईपीएफ के दस्तावेज दिखाने की मांग की। जिलाध्यक्ष राज किशोर ने कहा कि सफाई कर्मियों का बकाया मानदेय दिया जाए। भविष्य निधि के रूप में प्रति माह कटने वाले 1800 रुपये का हिसाब दिया जाए। ठेका कर्मियों को शासन के नियामानुसार 336.54 रुपये हर माह दिए जाएं। मौसम के हिसाब से वर्दी दी जाए।