विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
*मोहनलालगंज* थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरूई पोस्ट जयति खेड़ा के रहने वाले संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय सजीवन लाल ने प्रार्थना पत्र देकर अपने भाई रवि कांत साहू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी काफी तलाश करने के पश्चात भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी जिस के संबंध में एसआई विकास यादव ने आसपास के थानों में इसकी सूचना प्रेषित की हुई थी वही आज गुमशुदा की बरामदगी हो गई है जिसे भाई संदीप को थाने बुलाकर सुपुर्दगी किया गया वहीं परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।