मुरारी कुमार चौधरी (ब्यूरो चीफ)
राज्य बिहार जिला (वैशाली)
वैशाली (दैनिक अमर स्तम्भ) । राजा पाकर प्रखंड क्षेत्र के रामलगन राय डिग्री कालेज के सभागार में लोकसेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं की 1 बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए बरबरी बराही गांव निवासी चन्दन कुमार को राजा पाकर प्रखंड का अध्यक्ष सुमन प्रसाद को जिला उपाध्यक्ष एवं संजीवन राय को जिला महासचिव बनाया गया । बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के प्रांतीय नेता संजीत कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी को मज़बूत प्रदान करने के उद्देश्य से यह संगठन बनाया गया है । आगामी 27 अगस्त को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मंच का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा जिसमें लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार शामिल होंगे । बैठक में मुख्य रूप से जगन्नाथ राय , अर्जुन राय , विनोद राय , विनोद कुमार चौधरी , कारू सहनी , चन्दन कुमार , सुमंत प्रसाद , संजीवन राय समेत दर्जनों लोग सम्मलित थे ।