(राज्य बिहार जिला वैशाली)
मुरारी कुमार चौधरी (ब्यूरो चीफ)
हाजीपुर (दैनिक अमर स्तंभ)। हाजीपुर में माननीय मंत्री कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग बिहार सरकार के श्री जितेन्द्र कुमार राय के द्वारा वैशाली जिला के वैशाली प्रखंड स्थित अभिषेक पुष्कर्णी सरोवर के पास निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का अवलोकन किया गया । इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि यह सम्पूर्ण निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिला मुख्यालय में खेल भवन निर्माण जल्द कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि बिहार में तेज रफ्तार से राज्य विकास कार्य होंगे इसके लिए नई सरकार रोडमैप तैयार कर रही है । वैशाली आदिकाल से कला एवं कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विकसित रहा है या प्रवास होगा कि वैशाली को उसके गरिमा के अनुरूप कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विकसित किया जाए।उन्होंने कहा कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद देश ही नहीं पूरे विश्व के पर्यटक यहां आएंगे । इस मौके पर जिलाधिकारी श्री यशपाल सिंह मीना एसडीओ अरुण कुमार डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश बीडीओ सुशील कुमार अंचलाधिकारी गौरव कुमार थानाध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार एवं कला संस्कृति विभाग पटना से आए अधिकारीगण मौजूद थे ।