पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई मौकों पर उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प हुईऔर अधिकारियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और संविधान की याद दिलाई। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेयी समेत कई बड़े नेताओं ने गुप्त स्थान से मोर्चा संभाला। सपा के बड़े नेताओं को नजर बंद और हिरासत में लिए जाने के डर सता रहा था इसी को लेकर बड़े नेताओं ने गुप्त स्थान से अपनी रणनीति को अंजाम दिया। समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के फोन से सुबह से ही आफ़ थे।
चुन्नीगंज स्थित जीआइसी पोलिंग बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा की सूचना मिलते ही नसीम सोलंकी जी आई सी पोलिंग बूथ पर पहुंच गई
ऐसे में जब मतदान केंद्रों से मतदाताओं को जबरन लौटाए जाने और समर्थकों को हिरासत में लेने की खबर मीडिया में चलने लगी तो सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मोर्चा संभालते हुए अपने कड़क तेवर दिखाये। मतदान केंद्रों पर पहुंचकर न केवल समर्थकों का हौसला बढ़ाया बल्कि पुलिसकर्मियों से भी भिड़ती दिखाई दीं। पुलिस अधिकारियों से उन्होंने कहा कि कि आप आईडी नहीं चेक कर सकते और न हीं आप वोटर को डरा धमका सकते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि अपने संविधान की शपथ ली है और आप ही उसका उल्लंघन कर रहे हैं आप सभी पर निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है। इससे बच नहीं सकते हैं। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने समर्थकों को अपने साथ ले जाकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाया। गोविंद नगर सीट से सपा प्रत्याशी रहे सम्राट विकास के साथ उन्होंने फ़हीमाबाद भन्नानापुरवा, हलीम कॉलेज सीशामऊ कई मतदान केदो में जाकर वोटिंग की व्यवस्था को देखा नसीम ने कहा कि पुलिस गुंडई पर उतारू है। मुस्लिम महिलाओं और मतदाताओं को पीटा जा रहा है। विधानसभा के कई मतदान केंद्रों से पुलिस के उत्पीड़न की शिकायत मिल रही है। सत्ता के दबाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।