(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन)
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ).ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया मोमबत्ती जलाकर बुझाने एवं गिफ्ट व उपहार लेने के साथ-साथ मिलावट युक्त बनने वाले केक काटने की प्रक्रिया को देश व समाज हित में खतरनाक बताते हुए अपने 59वें जन्मदिन पर गिफ्ट उपहार व किसी भी प्रकार की धनराशि को प्रतिबंधित करते हुए, भारतीय संस्कृति के तहत अखंड पाठ, हवन यज्ञ, भंडारा व 59 दीप जलाकर शुद्ध व मिलावट मुक्त मिठाइयों के साथ अपने क्षेत्रीय पदाधिकारियों के बीच ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय में मनाया, जहां कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, लखनऊ, उन्नाव के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ कई क्षेत्रीय जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारी योद्धा एवं शुभचिंतक शामिल हुए। वहीं जहां जिला बांदा के जिला अध्यक्ष के साथ जिला पदाधिकारियों ने बांदा वृद्ध आश्रम में पहुंच बुजुर्गों को खाद्य पदार्थ वितरण कर जन्मदिन मनाया वहीं कई जिलों में ऑपरेशन विजय सुप्रीमो का जन्मदिन कार्यालयों में मनाया गया जहां ऑपरेशन विजय सुप्रीमो द्वारा नई परंपरा मोमबत्ती जलाकर बुझाने की बजाय दीप जलाने एवं गिफ्ट व उपहार को प्रतिबंधित कर मिलावट एवं कई गलत प्रक्रियाओं से बने केक काटने की बजाय शुद्ध मिठाईयां एवं भंडारा आदि कर गरीबों एवं अपनों को भोजन कराने वाली परंपरा लागू करवाने हेतु जागरूक किया गया। ऑपरेशन विजय सुप्रीमो के 59वें जन्मदिन पर देश के कोने-कोने से लोगों ने उन्हें ना सिर्फ उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी बल्कि ऑपरेशन विजय सुप्रीमो द्वारा अपने जन्मदिन पर वर्तमान समाज विरोधी जन्मोत्सव को एक जागरूकता अभियान चलाकर बंद कराने एवं बिना गिफ्ट /उपहार व मोमबत्ती जलाकर बुझाने की बजाय दीप जलाकर बिना अशुद्ध व मिलावट युक्त केक की बजाय शुद्ध व मिलावट मुक्त मिठाइयों से मनाने की वाली नई परंपरा की सरहाना की।
ऑपरेशन विजय सुप्रीमो के 59वें जन्मोत्सव मुख्य कार्यालय कानपुर में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारी में सुचेता यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), प्रियंका यादव (राष्ट्रीय महासचिव), विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, शिवम कुमार (मीडिया प्रभारी), ए के यादव (मंडल प्रभारी) कानपुर मंडल, राधेश्याम (जिलाध्यक्ष) कानपुर नगर, संजय यादव (जिलाध्यक्ष) कानपुर देहात, राम प्रताप सिंह सेंगर (जिलाध्यक्ष) जालौन, श्यामपाल (जिलाध्यक्ष) लखनऊ, रोहित कुमार निषाद (जिलाध्यक्ष) उन्नाव, राजीव कुमार (जिला महासचिव) कानपुर नगर, बृजेश कुमार तिवारी (जिला महासचिव) उन्नाव, शिवकुमार यादव (जिला महासचिव) लखनऊ, राम सिंह (पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख) सरवन खेड़ा, रविंद्र प्रताप सिंह (जिला उपाध्यक्ष) जालौन, श्याम बहादुर यादव (जिला महासचिव) कानपुर नगर, अनिल सिंह चौहान (संपादक) एस एम एस ऑफ यूपी न्यूज़ चैनल, राजेश पांडे (संपादक) कलगांव टाइम्स हिंदी दैनिक समाचार पत्र, प्रखर पाठक (वरिष्ठ पदाधिकारी), सर्वेश कुमार, राम गुप्ता, अमित कुमार सहित भारी संख्या में ऑपरेशन विजय क्षेत्रीय पदाधिकारी, योद्धा एवं शुभचिंतकों के साथ-साथ भंडारा आदि ग्रहण करने हेतु क्षेत्रीय आम जन ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय पहुंचे।