एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर
एटा/ जलेसर- जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर ₹47,500 की लूट को दिया अंजाम घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को दिनदहाड़े शहर में प्रवेश करते ही वाइक सवार ने पुलिस कर्मी बनकर एक रहागीर किसान को चेकिंग के नाम पर रोका और फिर उसकी जेब में खाद बीज ले जाने के लिए रखें ₹47,500 लूट कर फरार हो गया। पीड़ित द्वारा थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी। जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तखावन निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह बुधवार को खाद बीज खरीदने के लिए अपनी बाइक से जलेसर आ रहे थे। तभी सुबह करीब 11:20 जलेसर आगरा मार्ग स्थित कुशवाहा बिल्डिंग मटेरियल के सामने काले रंग की अपाचे बाइक सवार बदमाश जिनका नंबर मुझे नहीं मालूम किसान को रोककर कहा कि बाबा आपने गाड़ी चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है। फिर चेकिंग के बहाने किसान की जेब में रखे ₹47,500 जबरन निकाल लिए। कागजात न होने पर बदमाश ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वाइक सीज करने की धमकी भी दी। रुपए लेकर फरार हो गया । पीड़ित द्वारा थाने पहुंचकर तहरीर देने के बाद पुलिसकर्मी घटना की तलाश में जुट गए। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद व्यापारियों और किसानों व ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार राघव का कहना है कि किसान के साथ हुई घटना के संबंध में अहम सुराग मिले हैं। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।