महेश प्रताप सिंह (वरिष्ठ संवाददाता)
कानपुर, उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) / लीला जनकल्याण समिति के द्वारा जिला कारागार उन्नाव में महिला कैदियों को सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गए। इस मौके पर कई समाजसेवी एवं व्यापारी महिलाएं मौजूद रही। सचिव शिल्पी सिंघानिया ने बताया कि जिला कारागार उन्नाव में 3 महीने के निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के बाद महिला कैदियों को सिलाई प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि उन्नाव जिलाधिकारी अपर्णा दुबे, एसएसपी उन्नाव जेल अधीक्षक आर एस यादव एवं डिप्टी जेलर अंजली वर्मा मौजूद रही। सचिव शिल्पी सिंघानिया ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए महिला कैदियों को जनसेवा एवं मानवता के लिए प्रेरित करते हुए समाज में असहाय निर्धन निर्बल व्यक्तियों के उत्थान की बात कही तथा अपने संबोधन में मानवता सर्वोपरि आधार पर कार्य करने की बात कहते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता सचिव शिल्पी सिंघानिया कोषाध्यक्ष मिनी गुप्ता सुमन गुप्ता रितु गुप्ता श्रद्धा गुप्ता सोनू शुक्ला सहित काफी संख्या में समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।