एजुकेशनल ट्रिप से बच्चों में होता है सर्वांगीण विकास, बच्चों को जमीनी रूप से मिलती है हर एक टॉपिक पर जानकारी : रामानंद डे
अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर एवं भैसामुंडा के बच्चों ने किया एडवेंचर ट्रिप…
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)
अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर एवं वैसा मुंडा के बच्चों ने एडवेंचर ट्रिप के तहत टॉपिक ऑफ सेंसर भैसा मुड़ा एवं प्रतापपुर के नर्सरी में घूमने को गए जहां पर बच्चों ने एजुकेशनल ट्रिप के तहत बहुत सारी जानकारियां प्राप्त की जैसे कि ट्रॉपिक ऑफ़ कैंसर क्या होता है एवं वह किस प्रकार उसका कार्यक्रम है क्यों बनाया जाता है इसके बारे में सभी बच्चों को बताया गया भूगोल का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है हमारे भूगोल के शिक्षिका श्रीमती सायमा निशा के द्वारा ट्रॉपिक ऑफ़ कैंसर के बारे में डिस्क्राइब किया गया एवं नर्सरी में पर्यावरण के बारे में बताया गया श्रीमती सीमा डे विद्यालय के प्राचार्य ने पर्यावरण के बारे में बताते हुए पौधों को दिखाते हुए कहा कि यह पर्यावरण ही हमारा जीवन है जिसके चलते हम सभी जीवित हैं इसे हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जो कि जीवन वायु है हमारे विद्यालय के डायरेक्टर रामानंद डे ने कहा कि इस प्रकार के एजुकेशनल ट्रिप से बच्चों के सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों को जमीनी रूप से हर एक टॉपिक पर जानकारी मिलती है उनको इस प्रकार के शिक्षा देकर उनके मनोबल बढ़ाया जाता है और शिक्षा के प्रति रुचि तैयार की जाती है।
यह ट्रीप दोनों स्कूल के कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। इस स्ट्रिप को सफल बनाने में दोनों स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक गण एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।