सोशल मीडिया पर भडकाऊ ऑडियो हुआ था वायरल
मैनपुरी।सपा के किशनी विधायक के विरुद्ध सदर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें सपा विधायक एक कार्यकर्ता से शस्त्र निकाल कर तैयार रहने की बात कह रहे थे।लोकसभा उपचुनाव के चलते जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। भीड़ एकत्र करने, बिना परमीशन किसी आयोजन आदि पर रोक है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी पर भी साइबर सेल निगरानी कर रहा है। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया एक कार्यकर्ता से बातचीत के दौरान शस्त्र निकाल कर तैयार रहने की बात कह रहे थे। दोनों के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चाएं शुरू हो गईं थीं।उक्त मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली अजीत सिंह की ओर से विधायक किशनी के विरुद्ध आदर्श आचार संहित उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि ऑडियो के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।