■ छात्र छात्राओं,शिक्षकों ने गीता के श्लोक सुनाए
■ पवित्र पुस्तक गीता समाज का सच्चा मार्गदर्शन करती है इसे प्रत्येक व्यक्ति को पढ़ना चाहिए-डॉक्टर रामसेवक यादव
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ
ब्यूरो औरैया
जनपद औरैया के कस्बा याकूबपुर स्थित आकांक्षा जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से गीता जयंती मनाई गई, आकांक्षा जूनियर हाई स्कूल के संस्थापक व विद्वान डॉक्टर रामसेवक यादव ने पवित्र पुस्तक गीता पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस मौके पर विद्यालय के छात्र,छात्राओं,शिक्षकों ने गीता के कंठस्थ श्लोक सुनाएं और उनका भावार्थ बताया, इस मौके पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक व विद्वान डॉक्टर रामसेवक यादव ने कहा कि पवित्र पुस्तक गीता सारे समाज का सच्चा मार्गदर्शन करती है, ऐसी पवित्र पुस्तक को घर-घर में पढ़ा जाना चाहिए, उन्होंने अपने संबोधन में गीता के श्लोकों का भावार्थ समझा कर उपस्थित श्रोताओं को हृदय में उतारने की सीख दी, इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्ष स्नेहलता यादव व शिक्षिका आकांक्षा उर्फ मार्था यादव, सलोनी, अंशिका, रानी, अमरीन, सनाया, अनुराधा, आशा, , निशा, सरिता, प्रतिभा, शिवानी, लकी, अमित कुमार,आशीष आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी संबोधित कर गीता का महत्व बताया, कार्यक्रम के समापन के पूर्व विद्यालय संस्थापक डॉक्टर रामसेवक यादव एवं अतिथि घनश्याम सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को पवित्र पुस्तक गीता व अन्य पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया।।