अर्जुन सिंह
कानपुर देहात, जनपद में चलाये जा रहे ‘जागते रहो’ विशेष अभियान के तहत थाना शिवली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1. दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुरेश उर्फ पप्पू 2. धर्मेन्द्र सिहं उर्फ सोनू पूत्र हेतराम प्रधान निवासीगण गेहसर थाना दिबियापुर जनपद औऱैया 3. रंजीत कुमार पुत्र ज्वाला सिंह निवासी जुरावरपुरवा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी। जनपद में चलाये जा रहे ‘जागते रहो’ विशेष अभियान के तहत थाना रूरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मोहर्रम अली पुत्र सज्जाक अली निवासी साकेत नगर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना शिवली पुलिस द्वारा अभियुक्त रंजीत कुमार पुत्र ज्वाला सिंह निवासी जुरावरपुरवा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना रूरा पुलिस द्वारा अभियुक्त नवी आलम पुत्र मासूक अली निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को एक अदद् अवैध तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना रूरा पुलिस द्वारा अभियुक्त इरफान उर्फ जजुल्ला पुत्र मो0 यासीन निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को एक अदद् अवैध तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना मंगलपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त शेरवान पुत्र सुलेमान निवासी इमाम चौक कस्बा व थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को 15 अदद देशी ट्विन टावर क्वार्टर सहित गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना शिवली पुलिस द्वारा अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुरेश उर्फ पप्पू निवासी गेहसर थाना दिबियापुर जनपद औरैया को 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना शिवली पुलिस द्वारा अभियुक्त धर्मेन्द्र सिहं उर्फ सोनू पूत्र हेतराम प्रधान निवासी गेहसर थाना दिबियापुर जनपद औऱैया को 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 2 कारतूस जिन्दा 12 बोर सहित गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। जनपद मे शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जनपद पुलिस द्वारा 21 व्यक्तियों का चालान धारा 151 द0प्र0सं0 में किया गया। जिसमें थाना शिवली पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों, थाना बरौर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों, थाना देवराहट पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति, थाना मूसानगर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों, थाना डेरापुर पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों, थाना रसूलाबाद पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों, थाना राजपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत चालान किया।