■ *शांति यज्ञ में उमड़े जनसमूह ने डालीं आहुतियां*
■ *यज्ञाचार्य दर्शन सिंह यादव ने क्षेत्रीय जनता से मृत्यु भोज का बहिष्कार करने की अपील की*
घनश्याम सिंह
अमर स्तंभ ब्यूरो
औरैया जनपद के कस्बा याकूबपुर से सटे ग्राम निवाजपुर में समाजसेवी रामस्वरूप वर्मा के निधन पर शांति यज्ञ का आयोजन किया गया, इस मौके पर संभ्रांतजनों ने दिवंगत समाजसेवी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।।
स्व रामस्वरूप वर्मा निबाजपुर याकूबपुर के असमय निधन पर यज्ञाचार्य दर्शन सिंह यादव ने विधि विधान से शांतियज्ञ आयोजित कराया,इस दौरान यज्ञ आचार्य दर्शन सिंह यादव ने क्षेत्रीय जनता से मृत्यु उपरांत आयोजित तेरहवीं जैसी कुप्रथा को समाप्त किए जाने का सुझाव दिया,इस दौरान दिवंगत समाजसेवी के परिजन रमेश चंद्र,अनिल कुमार राजपूत,राकेश कुमार,संजय कुमार बेटे तथा रविन्द्र राजपूत,नीलम राजपूत,सरला राजपूत,लक्ष्मी सैनी,अखिलेश यादव, मूलचंद पाल,नृपेंद्र यादव,विश्व नाथ यादव,शीलू यादव,कमलेश राजपूत, विवेक राजपूत, डॉ रामपाल, पंकज शर्मा, दीपक राजपूत,डॉ गंगा दयाल राजपूत आदि परिजन व संभ्रांतजन उपस्थित रहे।।