त
रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट (अमर स्तम्भ)
एटा/जलेसर – तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामनिवास यादव एवं सचिव पद पर गौरव जादौन निर्वाचित घोषित किये गये ।
चुनाव अधिकारी रमेश पाल सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में थे। विजयी उम्मीदवार रामनिवास यादव को 61 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर विजय कुमार सिंह को 40 मत मिले हैं एवं रामेश्वर सिंह को 22 मत मिले। एक मत निरस्त घोषित किया गया। दो अधिवक्ता बाहर होने की वजह से मतदान में भाग नहीं ले सके। इसी क्रम में सचिव पद पर गौरव जादोन को 64 मत मिले वही दुजेंद्र यादव को 7 मत मिले। गौरव जादोन को विजयी घोषित किया गया है।
गौरतलब हो कि तहसील बार एसोसिएशन में 126 अधिवक्ता सदस्य हैं जिसमें से 124 ने मतदान किया है। अध्यक्ष पद के एक मतपत्र पर तीनों प्रत्याशियों को वोट किए जाने के कारण एक मतपत्र निरस्त घोषित किया गया है।
इस दौरान अध्यक्ष सुनील यादव वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश पाल सिंह, शंकरपाल सिंह, केपी सिंह यादव, विष्णु गोपाल दीक्षित, राजेश कुमार कुलश्रेष्ठ, राजेश कुमार शर्मा, युवराज सिंह यादव, रामदेव यादव, सुनील दीक्षित, रामप्रकाश सिंह, रामनरेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे थे।