महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / जिला प्रशासन के निर्देशन पर नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक शिवराज सिंह एवं चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा द्वारा नगर के सभी पोलिंग स्टेशनों पर सिविल डिफेंस वार्डनो द्वारा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को विलचेयर के माध्यम से वोटिंग में किया गया सहयोग,
नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर के स्टाफ ऑफिसर अनूप दीक्षित एवं घटना नियंत्रण अधिकारी रामजी गुप्ता ने बताया कि सिविल डिफेंस मुख्यालय के आदेश अनुपालन में प्रखंड गोविंद नगर के डिविजनल वार्डन वेद प्रकाश वर्मा एवं डिप्टी डिवीजन वार्डन राजीव अग्रवाल के दिशानिर्देशों पर सभी पोलिंग स्टेशनों पर वार्डनो द्वारा सभी शारीरिक रूप से विकलांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को ट्राई साइकिल इत्यादि माध्यमों से वोटिंग कराया गया एवं सभी मतदाताओं का उत्साह वर्धन किया गया,
प्रमुख रूप से राजेश निगम, शहीद हुसैन, योगेंद्र मिश्रा, जया सचान, अजय त्रिवेदी, अमित, अफाक आलम,हिमांशु गुप्ता,नईम अहमद, विक्रम दुबे, गौरी शंकर, राकेश विश्वकर्मा, प्रमोद त्रिवेदी, जया सिंह, नरेश साहू, गोविंद साहू, मनोज श्रीवास्तव, देवांश भाटिया, संतोष गुप्ता, संदीप माथुर, धीरज सिंह, अजय सक्सेना,मनोज सक्सेना, रोहन बाजपेई, लक्ष्मीकांत, गोविंद साहू अलग-अलग बूथों पर उपस्थित रहे,
उधर पनकी प्रखंड मैं चीफ वार्डन रोहित मेहरोत्रा जी और एडीसी विमलेश यादव जीके निर्देशन और मार्गदर्शन में पनकी श्री राम एजुकेशन सेंटर बी ब्लॉक में स्टाफ ऑफिसर कैफ मोहम्मद खान, रिजर्व प्रभारी श्री राम कटिहार, आईसीयू राजेश शर्मा, पोस्ट वार्डन आशीष दुबे, डिप्टी पोस्ट वार्डन ,रजत अवस्थी, डिप्टी पोस्ट वार्डन ,रवीश तोमर,डिप्युटी पोस्टवार्डन रजत कुशवाहा, राजेश शुक्ला, अभिषेक कटियार, रवि शर्मा, अनूप कुमार, डॉ एस. पी सिंह, सुबह 6:00 बजे से मतदान स्थल पहुंच गए,और मतदान समाप्त के बाद साँय 6.30पर पोलिंग स्टेशन से वापस अपने अपने घर को आये ।