तालबेहट ब्यूरो रिपोर्ट। भागचंद्र राजपूत के साथ स्नेह यादव
तालबेहट । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा म्याव में किसानों के आधा दर्जन कच्चे घरों में अचानक आग लगने से घर में रखा सामान व जानवर सहित जलकर राख हो गए इस दुखद घटना से गांव में मातम सा छा गया पीड़ितों ने बताया कि खेती किसानी एवं मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आज दोपहर समय करीब दोपहर 11बजे प्रार्थीगण नत्थू, हरजू पुत्र हल्कू एवं रामकपूर, परमसुख दिनेश पुत्र साकूलाल, कलिया पत्नी साकूलाल समस्त निवासी ग्राम म्याव घर में शादी होने के बाद सत्यनारायण की कथा में व्यस्त होने के कारण घर का कोई भी व्यक्ति खेत पर बने घरों में नहीं था। इसी बीच प्रार्थीगणों के घरों में आग लग गयी जिससे प्रार्थीगणों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिसमें चार गाय एवं उनके बछड़े और घरों में रखा खेती किसानी व घर ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही हम सभी प्रार्थीगणों का लगभग दस फट्टा भूसा और दो ट्राली लकड़ी कण्डा एवं इंजन की बौले सैक्शन पम्प आदि सब कुछ जलकर खाक हो गया। जिससे प्रार्थीगणों का लखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद कुछ ही देर में प्रार्थीगणों को आग लगने की जानकारी हुयी तो उन्होंने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बहुत ही विकराल थी। जिस कारण प्रार्थीगणों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल करके मदद मांगी जब तक जिला स्तर से फायर ब्रिगेड प्रार्थीगणों के घर तक पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। इसके बाद मौके पर पुलिस लेखपाल आदि पहुंचे गये
नुकसान की साशन से मुआवजा दिलाये जाकर पीड़ित परिवार की मदद दिलाने की गुहार लगाई