*
इमरान खान संवाददाता
इटावा (दैनिक अमर स्तंभ)
जिला पंचायत सभागार प्रेस वार्ता के दौरान एडवोकेट महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार राजबहादुर सिंह यादव ने कहा कि आगामी 15 जुलाई को नुमाइश पंडाल इटावा में होने वाले अहीर जनजागृति महासम्मेलन को लेकर आयोजन मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता रखी गई है ।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से यह महासम्मेलन अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर किया जा रहा है आयोजन मंडल द्वारा बताया गया कि आज भारतीय सेना में 27 रेजीमेंट हैं ,जिनका गठन क्षेत्रीय एवं जाति आधार पर किया गया था। उदाहरणार्थ कुमाऊँ रेजीमेंट, जाट रेजीमेंट, महार रेजीमेंट ,राजपूताना रेजीमेंट ,गोरखा रेजीमेंट आदि। आजादी के बाद भारत पाकिस्तान एवं चीन के साथ ही युद्ध में अहीर जाति के सैनिकों एवं अधिकारियों द्वारा अदम साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान अविस्मरणीय है।
अहीर रेजिमेंट के अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कहा कि विगत कई वर्षों से अहीर रेजीमेंट के गठन को लेकर देश में विभिन्न भागों से निरंतर सरकार से मांग की जा रही है, इस महा सम्मेलन से पूर्व राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों में हुए सम्मेलनों में अहीर समाज ने लाखों की संख्या में एकत्र होकर उक्त मांग को पुरजोर तरीके से समर्थन किया ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे महत्वपूर्ण बड़ा राज्य है जहां से बहुत बड़ी संख्या में अहीर जाति के युवा राष्ट्र रक्षा हेतु देश की सीमाओं पर सीना तान कर दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम करते आए हैं ।और देश रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी हैं। भारतीय सेना में मार्शल कौम के रूप में अहीर जाति की एक बड़ी भागीदारी है । अतः अहीर रेजीमेंट की मांग उन वीर शहीदों और आने वाले समय में युवाओं को प्रेरणा देने के लिए बहुत ही जरूरी है।
जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव ने कहा कि इटावा नुमाइश पंडाल में देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्व सैनिक शहीदों के परिजन स्वतंत्र संग्राम सेनानी युवा और बड़ी संख्या से इस मुहिम का समर्थन करने वाले देशवासी विभिन्न प्रांतों से आकर एकजुट होंगे।
इस महासम्मेलन में निम्नलिखित मांगों का भी रखा जाएगा प्रस्ताव_
1 उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण बोर्ड का गठन किया जाए।
2 मंडल कमीशन की समस्त सिफारिशें ओबीसी समाज में लागू की जाएं ।
3 धरतीपुत्र माननीय मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न प्रदान करने की मांग।
4 जातिवाद जनगणना कराई जाए जिससे जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी का लाभ मिले ।
5 एन. सी. ई. आर. टी. को पुस्तकों में 1962 रेजांग ला युद्ध में वीरों अहीरों की गौरव गाथा को सम्मिलित किया जाए ।
6. 2021 में तृणमूल पर्वत पर शहीद हुए कमांडर रजनीकांत यादव के नाम पर लखनऊ विकास नगर में एक भव्य द्वार व सड़क बनाई जाए।
7.सर्वाधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम गुलाबपुरा भरथना जिला इटावा से है अतः उस गांव को आदर्श गांव घोषित कर सड़क, पार्क ,स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाए।
15 जुलाई को होने वाले महा सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव होंगे।
इस प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मंजुलता,
आशुतोष अहीर लखनऊ,
भरत यादव राजस्थान आदि।