भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक ललीत मोहन रयाल (आईएएस) ने आज नामांकन तिथि के अंतिम दिवस पर जिला कार्यालय के भीतर संचालित दोनों नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। ललीत मोहन रयाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत (अ.ज.जा.) तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ दोनों नामांकन कक्ष में पहुंचे थे। जहां उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है या नहीं इसके संबंध में उपस्थित संबंधितों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सामान्य निर्वाचन शाखा, एमसीएमसी कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत, अभिजीत कौशिक डीआईओ इत्यादि उपस्थित थे।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि खास रिपोर्ट