विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु नाम निर्देशन के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत (01) के लिए कुल 07 लोगों ने नामांकन फॉर्म जमा किया। समाजवादी पार्टी से फूलमती, छत्तीसगढ़िया पार्टी से संतोषी कोल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से सुखवंती, गण सुरक्षा पार्टी से लल्ला बैगा तथा निर्दलीय से जय सिंह पैकरा, शुभशरण तथा श्रीमती शिमला ने नामांकन दाखिल किया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के लिए कुल 10 अभ्यर्थियों ने 15 नामांकन पत्र जमा किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के लिए 06 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जिनके नाम इस प्रकार हैं। अयोध्या प्रसाद विरगांठ ने छत्तीगढ़िया पार्टी, ओम प्रकाश अहिरवार ने पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), श्रीमती अरूणा पनिका ने गण सुरक्षा पार्टी, शेख स्माइल तथा लक्ष्मण सिंह उदय ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तथा श्रीमती सुनिता वर्मा ने निर्दलीय से नामांकन दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 में कुल 11 अभ्यर्थियों ने 14 नामांकन दाखिल किया है।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी कि खास रिपोर्ट