मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र के निझमा गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत रही श्रीमती प्रमिला कुमारी के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें की समस्त शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रूप से तालियां बजाकर उनके कुशल कार्य अवधि की ढेर सारी प्रशंसा की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षिका के द्वारा विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये गए कार्य , मधुर स्वभाव तथा कर्तव्य निष्ठा पर चर्चा किया गया । बताते चलें कि समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने की , वहीं संचालन सहायक शिक्षक अनिल प्रभाकर ने किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमती प्रमिला कुमारी सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ मधुर स्वभाव के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालय के सफलतापूर्वक संचालन में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया है। समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार , अनिल प्रभाकर , विनोद कुमार , बांबी प्रवीण , आभा कुमारी , नेहा कुमारी , सुचिता कुमारी , नाजिया प्रवीण , आशा कुमारी वह नितेश कुमार मौजूद रहे।