धार्मिक व आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है रामलीला एवं धार्मिक आयोजनों से
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे अघ्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व मे 7 दिवसीय रामलीला का मंचन का आयोजन किया गया। आज तीसरे दिन दिन घनुष यज्ञ, व राम विवाह लीला का मंचन किया गया। जिसमे आज इन्कम टैक्स अफसर शरद प्रकाश अग्रवाल ने भाग लिया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि विनोद मिश्रा की टीम लगातार 17 वर्ष से रामलीला का मंचन करते आ रहे है। भारतीय संस्कृतिक मे नवयुवको को ऐसे कार्यक्रमो मे बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। दशहरा बाद रामलीला से बड़ी संख्या मे लोग शिरकत करते है। इन्कम टैक्स आफिसर शरद प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता व समाज सेवी राकेश ओझा , श्री कान्त चौघरी,जग महेंद्र अग्रवाल व अरूण अग्रवाल को राम नाम का रूपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया। इसमे प्रमुख रूप से विजय बहादुर शर्मा,श्री कान्त जायसवाल, श्री ओम द्विवेदी,कामता प्रसाद द्विवेदी,कमल सिंह यादव, मीडिया प्रभारी घर्मेन्द अवस्थी, दिलीप कुमार मिश्रा, ब्यूरो चीफ,गीता शर्मा, ममता मिश्रा,सीता वर्मा,शिखा अग्रवाल,मीना सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।