पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय से जनपद कानपुर को एक्सप्रेस वैन दिनांक 03 मार्च, 2024 को एक दिन के लिए प्राप्त हुई है, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा उक्त वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है।
एक्सप्रेस वैन को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए जनपद के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर चलाया जायेगा। सर्व प्रथम एक्सप्रेस वैन विधान सभा 214-आर्य नगर, 213-सीसामऊ, 211- कल्याणपुर, 212- गोविन्द नगर, 215- किदवई नगर, 216-कानपुर नगर, एवं 217-महराजपुर में भ्रमण करेगी। एक्सप्रेस वैन 217-महराजपुर विधान सभा में भ्रमण करने के पश्चात जनपद रायबरेली को आज सायं प्रस्थान करेगी। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन के रवानगी के समय अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/ नोडल अधिकारी स्वीप सूरज यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर सहित जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सिविल डिफेन्स तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।