मीडिया पार्टनर के रूप में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अमर स्तंभ अखबार की अहम भूमिका रही
राहुल प्रजापति (छायाकार)
युवराज कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी एंड एटीएफ प्रोडक्शन के द्वारा बिटिया हमारी शान अवार्ड सीजन 3 का आयोजन किया गया
कानपुर साउथ के दामोदर नगर स्थित मंगलम लॉन में कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट शेफाली सिंह चीफ गेस्ट राजेश शुक्ला ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर धनंजय त्रिपाठी ऑर्गेनाइजर अमित तिवारी, जूरी जज में कनक गुप्ता अरमान सागर , अमन कुमार वीवीआईपी गेस्ट निहारिका यादव, गेस्ट संध्या विजय शिवया उपस्थित रहे मीडिया पार्टनर के रूप में राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ अखबार की अहम भूमिका रही साथ ही अमर स्तंभ अखबार के मंडल ब्यूरो मुकेश कुमार ने कानपुर शहर में अलग अलग फील्ड मै नाम रोशन कर रही बिटिया को सम्मानित किया जिसमें 50 से अधिक बेटियों का सम्मान किया गया