बृजेश कुमार तिवारी
मण्डल ब्यूरो (लखनऊ)
कानपुर देहात (दैनिक अमर स्तम्भ) आज दिनांक 3 मार्च 2024 को ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) के विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अरुण शर्मा उर्फ पोली बाबा द्वारा एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान पुखरायां में किया गया जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियों सहित भारी संख्या में आम जनता ने पहुंचकर ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) की विचारधारा को समझने के उपरांत सदस्यता लेकर ऑपरेशन विजय के साथ समाज से सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वी. के. सिंह (एडवोकेट हाईकोर्ट) प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव -ऑपरेशन विजय ने आए हुए लोगों को बताया कि ऑपरेशन विजय समाज में सामाजिक कार्य कर रहे योद्धाओं को सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक विशेष कार्य शैली पर काम करता है जिससे किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता की आवाज को दबंग एवं समाज के आसामाजिक तत्व ना दबा सके। श्री वीके सिंह ने बताया कि ऑपरेशन विजय उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में पूरी सक्रियता के साथ-साथ प्रदेश के कई राज्यों में पिछले 12 वर्ष से लगातार कार्य कर रहा है एवं 2024 के अंत तक उत्तर प्रदेश में एक विशेष बदलाव हेतु मजबूत सामाजिक विकल्प के रूप में उभर कर आएगा।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रखर पाठक, जिला अध्यक्ष कानपुर देहात श्री संजय यादव, जिला अध्यक्ष कानपुर नगर पूर्वी बृजमोहन सिंह ,जिला अध्यक्ष कानपुर पश्चिमी -श्री राधेश्याम सिंह, जिला अध्यक्ष कानपुर उत्तर -मिलन सिंह यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष- प्रदीप कुमार, रवि शंकर, राजू रयान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमरोहा -शिव प्रसाद यादव, कुलदीप सिंह संखवार, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर ऑपरेशन विजय की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ली। कार्यक्रम के उपरांत ऑपरेशन विजय जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ऑपरेशन विजय कैसे करो योद्धाओं में भारी विश्वास एवं हर्ष देखा गया।