मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) पति ने पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया पत्नी गम्भीर रुप से घायल हो गई वहीं सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस से बिछिया सीएचसी भेजा जहां डाक्टर ने हालात गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया और पति को हिरासत में लिया।
पुरवा कोतवाली के अंतर्गत गांव तूरी रायपुर में पत्नी से मिलने घर गए पति ने गडासे से पत्नी के गर्दन में हमला कर दिया। और शोर सुनकर बगल के घर से चचेरी बहू बचाने दौड़ी तो उसे भी मारा पीटा। वहीं आसपास के लोगो को आता देख पत्नी को मरणासन्न हालत में छोड़कर घर से भाग निकला। और लोगो की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ऐम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी बिछिया भेजवाया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने पति को पकड़ कर कोतवाली ले गई। वहीं पिता श्रीराम ने बताया कि बेटी सविता की शादी एक वर्ष पूर्व बीघापुर क्षेत्र के गांव भैंसई निवासी राजेंद्र से की थी।शादी के बाद से ही पति राजेंद्र शराब के नशे में बेटी को मारता पीटता था। जिसपर लगभग छह माह से बेटी मायके में ही थी। पति राजेन्द्र ने बताया कि वह मिर्जा कम्पनी में जूते का अपर बनाने का काम करता है रविवार को करीब 12:30 बजे दिन में ससुराल तुरी छवीनाथ गया था वहीं पति को शक है कि वह किसी और से बात करती है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी कुवर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला को उपचार के लिए ऐम्बुलेंस से सीएचसी बिछिया भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है, और पति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है वहीं शिकायती पत्र मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी।