मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र के नीलकंठपुर गांव निवासी चिकित्सक पप्पू कुमार को भारतीय जनता पार्टी आयुष प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद उनके चाहने वालों का बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके आयुष प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय प्रभारी बनने से बहुत ही ज्यादा मजबूती प्रदान होगी। बताते चलें कि इधर क्षेत्रिय प्रभारी नियुक्त किए जाने पर डॉक्टर पप्पू कुमार ने बताया कि जो विश्वास जताकर पार्टी ने मुझे यह पद दिया है उस पद की गरिमा को बरकरार रख कर पुरी तन्मयता के साथ पार्टी के लिए कार्य करुंगा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा आयुष प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय प्रभारी बनने पर डॉक्टर अनिल कुमार , डॉ जितेंद्र कुमार , डॉ दीपक कुमार , डॉ रुबी कुमारी , डॉ अजय कुमार , डॉ संजीव कुमार , मुन्ना सिंह , अमितकला , सुदामा कुमारी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।