महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पनकी पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया ए टू जेड कूड़ा प्लांट के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कर युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस मिले हैं । पुलिस पूछताछ के लिए युवक को थाने ले आई। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सतीश यादव निवासी राजेंद्र नगर हनुमंत विहार का रहने वाला बताया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश बाबू, जयप्रकाश शामिल रहें।