महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध एवं अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध के कुशल नेतृत्व में कानपुर नगर के साइबर क्राइम थाना/सेल द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने व रोकथाम करने हेतु दिनांक 20.12.2024 से 15 दिवसीय साइबर क्राइम जन जागरुकता अभियान के माध्यम से पिरामल इंटरप्राईजेज लिमिटेड के समन्वय से संचालित है। जिसमें कानपुर नगर की साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा पिरामल इंटरप्राईजेज लिमिटेड के साथ मिलकर साइबर जागरुकता वाहन के माध्यम से कानपुर नगर के सभी थाना क्षेत्रों में गली-गली जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार को साइबर जागरुकता वाहन पूर्वी जोन के थाना बादशाहीनाका, थाना छावनी, थाना जाजमऊ के क्षेत्रों में भ्रमणशील रहा।
तकनीकी के इस दौर में साइबर अपराधियों द्वारा आम जन नागरिकों को नये-नये तरीके से ठगा जा रहा है। इन साइबर अपराध व साइबर ठगी को रोकने के लिये सभी को जागरूक होना होगा। आज जिस तरह से अपराधियों द्वारा साइबर अपराध को अपराध करने का सशक्त माध्यम बनाया जा रहा है, उससे बचने के लिये हमें स्वंय जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। इस जागरूकता अभियान को हमें अपने आस-पड़ोस व परिचितों तक पहुंचाना होगा ताकि हर कोई व्यक्ति अपने साथ होने वाले संभावित साइबर अपराध से बचा रहे। कानपुर पुलिस द्वारा द्वारा बताया गया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार भी लोगों को साइबर अपराधों से बचाने व जागरूक करने के लिये सकारात्मक कदम उठा रहा है। इसके लिये “नेशनल साइबर क्राइम रिपोंटिंग पोर्टल” बनाया गया है। जिसमें ठगी का शिकार होने वाला कोई भी व्यक्ति साइबर अपराधों के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है और साइबर अपराध होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और जारी किये गये हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके खाते से निकल गई रकम को फ्रीज करा सकते हैं।