मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ)। कानपुर के परमट मंदिर और भैरव घाट के निकट निर्धन बच्चे जो ठंड में ठिठुर रहे हैं। ऐसे बच्चों को सीजीएस फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया। जिनमें संस्था के दीपांशु गुप्ता , संस्कृति गुप्ता एवं संस्था के सदस्यों में आर्यन गुप्ता, राजेश गुप्ता, नीतू गुप्ता, ऋतिक ,पीयूष, विद्युत ,गोकुल ,वृंदा ,मानसी, विनायक, प्रेम ,भावना , यश सहित संस्था के तमाम लोग मौजूद रहे।