मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महुआ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय एस एम जहीर आलम फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार के शाम बेगूसराय बनाम मुजफ्फरपुर खेला गया। बताते चले की पिछले दिनों मुजफ्फरपुर बनाम छपरा के बीच सेमीफाइनल खेला गया था जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम विजेता रही वहीं शुक्रवार के शाम खेली गई दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय बनाम महुआ के बीच खेला गया।मैच को बेगूसराय की टीम ने दो एक से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई ।शनिवार को आयोजित फाइनल मैच का उद्घाटन महुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए पूर्व प्रत्याशी व जनता दल (यु) के प्रदेश महासचिव डॉ आसमा परवीन ने की। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष नवीन चंद्र भारती, उपाध्यक्ष रोमी यादव ,पूर्व नगर पार्षद ,अभिषेक जायसवाल, अरुण कुमार सिंह, रामप्रवेश राम, श्री भगवान चौधरी, अमर गुप्ता, प्रो.तौकीर सैफी, सुरेंद्र चौधरी,संजय गुप्ता, सुमन ठाकुर, साहिल ठाकुर, बृजेश पटेल, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिथिलेश कुमार सिंह , पवन कुमार सिंह ,राजेश्वर गुप्ता सहित हजारों लोग उपस्थित थे ।शनिवार के खेले गए फाइनल मैच में बेगूसराय एवं मुजफ्फरपुर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया । प्रथम हाफ तक दोनों टीम शून्य थी, जबकि दूसरे हाफ में बढ़त बढ़ाते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने लगातार दो गोलकर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमा लिया। विजेता मुजफ्फरपुर के टीम एवम उपविजेता बेगूसराय को बिहार सरकार के पूर्व खेल युवा संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम एवं डॉ आसमा प्रवीण ने ट्रॉफी प्रदान किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ आसमा प्रवीण ने खेल को भाईचारा बढ़ावा देने का स्रोत बताया तो वही शिवचंद्र राम ने खेलकूद के क्षेत्र में युवाओं को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया ।टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक प्रो. तौकीर सैफी ने इस मैच में सहयोग करने वाले सभी को हृदय से बधाई व धन्यवाद दिया।