महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / रंगों के मौसम में होली के त्यौहार में कृष्णम परिवार भी हुआ रंगीन जी हां हर्ष नगर स्थित कृष्णम डांस ग्रुप में धूमधाम से बनाई गई होली जिसमें परिवार के सभी सदस्य एवं बच्चों ने जमके होली के रंग खेले और सात मे स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया डायरेक्टर विपिन निगम ने बताया कि कृष्णम परिवार में हर त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और उसका आनंद और लुफ्त उठाया जाता है। समाजसेवी मनीष शुक्ला ने बच्चों को आशीर्वाद और रंग लगाया। वंदना वर्मा, कीर्ति सिंह, उपासना शर्मा, स्वाति पांडे, गरिमा सिंह, गरिमा गुप्त, स्नेहा साहू , अर्श निगम, आकाश सिंह, राधिका गुप्ता, सुधीर कुमार, प्रथमेश निगम आदि लोगों ने नृत्य करके होली का आनंद लिया।