मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) पाक महीने माहे रमज़ान में विशेष नमाज़ तरावीह 14 वीं शब में नगर की नूर मस्जिद में कुरान पाक मुकम्मल हुआ और सुख, समृद्धि व देश में अमन शांति की दुआएं मांगी गईं।
नगर के बस स्टॉप पर स्थित नूर मस्जिद में हाफ़िज़ गुलाम वारिस ने माहे रमज़ान की 14 वीं शब में कुरान पाक मुकम्मल कराया और तरावीह पढ़ने वालों के द्वारा हाफ़िज़ गुलाम वारिस और मुअज्जन सगीर खान को माला पहनाकर मुबारक दी गई। इस दौरान मौलाना दिलदार अहमद ने कुरान और रमज़ान के रिश्ते को बयां करते हुए बताया कि पवित्र माहे रमज़ान में ही कुरान पाक नाज़िल हुआ था और उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को कुरान की शिक्षा को जरुर से जरुर दिलाने के लिए जोर दिया। इस अवसर पर मौलाना मो० इस्लामुद्दीन बरकाती, कारी महेंदी हसन, हाफ़िज़ नसीरुद्दीन, हाफ़िज़ शादाब और तमाम उलमाओं ने माहे रमज़ान की फज़ीलत और कुरान पाक की इल्म पर रौशनी डाला। इस मौके पर रियाजुल हसन, हाजी असलम खरादी, फैजान खान, इशहाक अली, अदीब हसन, मोहम्मद फहद खान, मोहसिन खान, सद्दाम मंसूरी, मोइनिद्दीन मंसूरी आदि लोग मौजूद रहें।