संदीप यादव की रिपोर्ट
आजमगढ़(अमर स्तम्भ)/दीदारगंज चौक के अंबारी रोड पर सोमवार को मां दुर्गा जी कांन्वेन्ट स्कूल के सामने अंश ऑप्टिकल सेंटर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मार्टिनगंज योगेश कुमार व थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार के हाथों फीता काट कर किया गया। अंश आर्टिकल सेंटर पर डॉ अजय कुमार ( U.P. S.M.F. Lko) द्वारा जापानी कंप्यूटर द्वारा आंखों की जांच, निकट दृष्टि, दूर दृष्टि तथा सर दर्द में आंखों की जांच करके पावर का चश्मा दिया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अंश ऑप्टिकल सेंटर खुलने से आंख के मरीजों को सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का प्रोपराइटर वी एन पांडेय उत्तर प्रदेश प्रभारी आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएशन ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रईस अहमद, दिलीप यादव, सुभाष चौहान, बेलाल जावेद, सच्चिदानंद पांडेय शशि भूषण पांडेय, अजय सिंह, सुनील दुबे, दुर्गेश मिश्र, राममिलन यादव, श्रीशंकर यादव, राजन यादव, अनुराग सिंह, कृष्णा वर्मा, डाँ वीरेन्द्र चित्रवंशी, आदि लोग मौजूद थे।