पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी ने अपने समर्थकों के साथ कल्याणपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र में जनता से बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील की राजेश द्विवेदी ने कहा कि समाज से बुराई हटाना है तो बसपा लाना है बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती ने बिगड़ी हुई कानून व्यवस्थाओं ठीक करना है जनता का आशीर्वाद मिला तो आम आदमी के लिए एक बेहतर कल होगा जनसंपर्क पनकी रोड पनकी मंदिर आवाज विकास एक केशव पुरम इत्यादि क्षेत्रों में किया !