विष्णु गुप्ता अमर स्तम्भ लखनऊ
शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी लगी चेन स्नेचिंग की घटनाएं
लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र में भी शुरू हो गई चेन स्नेचिंग की घटनाएं , गायत्री देवी पत्नी संजय कुमार निवासी पूरनपुर मोहनलालगंज 12 मई को सुबह 6:30 बजे जब कल्ली से निकली आउटर रिंग रोड पर गायत्री देवी टहलने गई तो दो अज्ञात युवक काली पल्सर से उनके पास आये और पप्पू चौहान के बारे में पूछने लगे गायत्री देवी ने कहा कि पप्पू चौहान नाम का कोई भी व्यक्ति गांव में नहीं रहता जब वह टहलती हुई थोड़ा आगे बढ़ी तभी उनमें से एक व्यक्ति पीछे से आकर उनका गला पकड़ता है और उनके गले में एक तोले सोने की चेन को खींचकर निकाल लेता है जब तक गायत्री देवी कुछ समझ पाती दोनों युवक अपनी पल्सर गाड़ी लेकर हरिकंश गढ़ी की तरफ तेजी से भाग निकले , महिला ने इसकी शिकायत मोहनलालगंज थाने में दर्ज कराई पुलिस ने महिला की सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है ।